अपडेट, पेंच नेशनल पार्क में नर बाघ का मिला शव , अपराधियो की तलाश जारी

सिवनी, 23 अप्रैल। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क के घाटकोहका बफर परिक्षेत्र की बीट टिकाडी अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर को एक नर बाघ का शव मिला है। जिसका पोस्टमार्टम उपरांत शव दाह किया गया है।


उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व एम.बी.सिरसैया ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि शुक्रवार 23 अप्रैल को पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत घाटकोहका बफर परिक्षेत्र में बीट टिकाडी के कक्ष क्रमांक 378 में गस्ती दल को गस्ती के दौरान एक नर बाघ मृत अवस्था मे मिला, जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वन संरक्षक एवम क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार, अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय, वन्य प्राणी चिकित्सक डाॅ. अखिलेश मिश्रा , परिक्षेत्र अधिकारी विवेक नाग सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा। एन.टी.सी.ए. प्रतिनिधि के रूप में एस. के. जौहरी उपवनमण्डल अधिकारी कुरई सामान्य भी मौके पर पहुंचे।

आगे बताया गया कि वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण करने पर मृत बाघ के गले मे जी आई तार लिपटा हुआ मिला इससे बाघ को तार, फंदा लगाकर मारा जाना प्राथमिक दृष्टि में प्रतीत होता है। बाघ के शरीर के समस्त अव्यव जैसे बाल, नाखून, दांत आदि सुरक्षित अवस्था मे मिले हैं। वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण उपरांत एन.टी.सी.ए. की समस्त एस.ओ.पी. का पालन करते हुए अधिकारियों की उपस्थिति में मृत बाघ का शव दाह किया गया। डॉग स्क्वाड की सहायता से पूरे क्षेत्र की जांच करवाई गई है, साथ ही अमला अपराधियो की तलाश कर रहा हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed