सिवनीः नाबालिग लडकी को भगा ले जाने वाला आरोपित गिरफतार
सिवनी, 06फरवरी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा महिलाओं एवं नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उनकी रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी कड़ी में लखनादौन पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है।
थाना लखनादौन प्रभारी उपनिरीक्षक श्रोति शर्मा ने गुरूवार की शाम को बताया कि झारिया निवासी ने थाना लखनादौन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिग लडकी जिसकी उम्र 15 वर्ष 08 माह है को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना लखनादौन में अपराध कमांक 602/2024 धारा 137 (2) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। नाबालिग लडकी की तलाश पतासाजी हेतु थाने से एक टीम गठित कर अपहर्ता व अज्ञात संदेही आरोपी की तलाश की जा रही थी थाने से एक टीम रवाना कर नागपुर से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के आरोप में आरोपित संदीप (25) पुत्र धीरज यादव निवासी ग्राम झारिया थाना लखनादौन को गिरफतार कर जेल भेजा गया।
