सिवनीः सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, समझाईश के बाद आवागमन प्रांरभ
सिवनी, 05 नवंबर। जिले से नागपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित खवासा टोल टैक्स के पहले बारापत्थर के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे में सुमित पोडे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि सुमित अपने दो साथियों तेजस और अमन के साथ बाइक से पचधार जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और मृतक को मुआवजा देने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बाद आवागमन पुनः शुरू कराया गया।
मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर टोल टैक्स के पास पहुंचे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
