Seoni: अवैध गौवंश परिवहन कर रहे वाहन को किया जब्त , प्रकरण दर्ज

सिवनी, 25 फरवरी। जिले की कुरई पुलिस ने अवैध गौवंश परिवहन कर रहे एक टाटा सफारी वाहन को गुरूवार-शुक्रवार की देर रात्रि जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर जिले के कुरई पुलिस ने कलबोडी हाईवे मार्ग पर गुरूवार-शुक्रवार की देर रात्रि संदिग्ध वाहन टाटा सफारी का पीछा किया। इस दौरान वाहन चालक ने पुलिस टीम को देखकर तेजी से वाहन चलाकर भगाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने ग्राम कुरई हाईवे मार्ग को वाहनों की कतार लगाकर जाम किया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहन चालक व उसके साथी अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर ग्राम रैयाराव मेटेवानी के जंगल में वाहन खडा कर रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।
पुलिस टीम ने जंगल में खडे वाहन की तलाशी ली इस दौरान एम.एच.31 सीपी 3701 में 08 नग गौवंश भरे मिले जिन्हें पुलिस जब्त कर रिड्डी गौशाला में पहुँचाया है तथा टाटा सफारी में अवैध गौवंश परिवहन करते पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 4,6,9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 10, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 6, 7 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 132/177 (1), 66/192, 184 मो० व्ही० एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :