सिवनीः लखनादौन पुलिस द्वारा वाहन चोरी का किया गया पर्दाफाश, 8 लाख 10 हजार रूपये की कार बरामद

lakhdonnnnnnnnnnnn

सिवनी, 30 जुलाई । लखनादौन पुलिस ने बीते दिन एक वाहन चोरी के प्रकरण कर खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें बुधवार को तहसील न्यायालय लखनादौन के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
लखनादौन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के.पी.धुर्वे ने बताया कि थाना लखनादौन में प्रार्थी ललित (22) सुखराम अहिरवार निवासी ग्राम सनाई डोंगरी थाना धूमा जिला मिवनी ने रिपोर्ट लेख कराया कि 27जुलाई 2025 के दोपहर करीब 3 बजे तीन बाहरी लोगो ने नागपुर महाराष्ट्र जाने के लिये लखनादौन में कार बुक किये थे जिन्हे नागपुर छोङने के लिये जा रहा था कि रास्ते में उन्होने उल्टी आने का बहाना बनाकर गाङी रुकवाये तो मैं भी कुछ दूर जाकर टायलेट करने लगा तभी तीनो व्यक्ति शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेडजे 0717 एवं मेरा मोबाईल चुराकर भाग गये जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 379/2025 धारा-303 (2), 3 (5) बीएनएम का अज्ञात आरोपियो के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना तथा तकनीकी सहायता से आरोपी गणो को थाना लोधीखेडा के अंतर्गत जिला पाडुर्ना में घेराबंदी कर तीन आरोपितों को पकङा गया जिनके कब्जे से चोरी गये कार क्र.एमपी 20 जेडजे 0717 एवं एक मोबाईल रेडमी कंपनी का बरामद किया गया एवं तीनो आरोपित सूरज 27) पुत्र डालचंद चौधरी निवासी निरजंन वार्ड जिला नरसिंहपुर , आशीष (24) पुत्र राजा सोलंकी निवासी गाडरवाडा नरसिंहपरु , नीलेश(21) पुत्र प्रदीप जाटव निवासी गाडरवाडा नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया। आगे बताया कि आरोपित सूरज चौधरी थाना कोतवाली नरसिहपुर का निगरानी बदमाश है जिसके विरुध्द अलग -अलग कुल 27 अपराध पंजीबध्द है एवं आरोपित आशीष सोलंकी थाना गाडरवाङा का निगरानी बदमाश है जिसके विरुध्द कुल 21 अपराध तथा आरोपी नीलेश जाटव के विरुध्द अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे 07 अपराध बाहन चोरी मारपीट लूट के पंजीबध्द होना पाये गये है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार एमपी 20 जेडजे 0717 (कीमती करीबन 8 लाख रूपये), एक रेड मी कंपनी का एंड्राईड मोबाईल (कीमती करीबन10 हजार रूपये) जब्त किये है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के.पी.धुर्वे उनि. श्रीचंद मरावी प्र.आर. 117 कृष्णकुमार वानखेडे आर. 43 नवनीत पाडे, आर. 715 धनेश्वर यादव, आर. 385 लकेश पटले आर. 32 ओमकार पटेल, आर. 405 सूरज मेहरा, आरक्षक चंदन रघुवंशी थाना लोधीखेङा जिला पांडुर्ना की महत्व पूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।