SEONI: पेंच पार्क में रेत का अवैध उत्खनन करते दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
सिवनी, 28 जनवरी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा (बफर) के पिपरिया वृत्त के विजयपानी बीट के सोनभारघाट आमाझिरी में रेत का उत्खनन करते हुए पेंच टाईगर के अमले ने शुक्रवार की सुबह दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।
उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व अधर गुप्ता ने शुक्रवार की दोपहर को जानकारी दी कि शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे टाईगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा (बफर) के पिपरिया वृत्त के विजयपानी बीट के कक्ष क्रमांक पी. 367 सोनभारघाट आमाझिरी में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुये मौके से 02 नग ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमशः एक आयशर ट्रैक्टर पुराना बिना नंबर का एवं एक नया ट्रैक्टर जॉनडियर को जब्त किया गया है, रेत का अवैध उत्खनन करते हुये आनंद पिता किसन लाल हिंगे एवं मेशराम पिता सकटराम भलावी को मौका स्थल पर उत्खनन करते हुये पकड़ कर वन परिक्षेत्र कार्यालय खवासा (बफर) लाया गया और आरोपितों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 52 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में राहुल कुमार उपाध्याय, वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा (बफर), अमरदास डोंगरे वनपाल, परिक्षेत्र सहायक पिपरिया वृत्त, उत्पान सिंह ठाकुर वनरक्षक, बीट प्रभारी विजयपानी बीट, सुरक्षा श्रमिक राजेन्द्र हिंगे एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :