सिवनीः क्रिकेट सट्टा खिला रहे दो आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 15 नवंबर। जिले के कोतवाली पुलिस ने नगरीय क्षेत्र स्थित पॉलिटेकनिक कॉलेज के पीछे स्थित दबिश देकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा सोमवार की देर शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को नगरीय क्षेत्र स्थित पॉलिटेकनिक कॉलेज के पीछे घेराबंदी कर दबिश दी। जहाँ पर दो व्यक्ति क्रमशः युवराज पुत्र ओमकार सिंग राजपूत एवं अरविंद पुत्र स्व. नारायण प्रसाद श्रीवास्तव दोनो निवासी महावीर वार्ड सिवनी मोबाइल पर टी 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में चौके छक्के, कैच आउट, रन आउट पर रूपये पैसो का दाँव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पकड़ा गया।
आगे बताया गया कि पकडे गए दोनों आरोपितों की तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास नगदी 38 हजार रूपये एवं एक मोबाईल वी90 एवं दूसरे व्यक्ति के पास से दो हजार नगदी एवं एक मोबाईल फोन वीवो कंपनी का एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, एक कार्बन का टुकड़ा एवं एक मोबाईल मिला जिसे विधिवत जप्त कर दोनों आरोपितो के विरूद्ध विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया सउनि संजय यादव, प्र. आर. 169 सुरेश सोनी, प्र. आर. 359 मनीराम चंद्रवंशी प्र. आर. 24 जगदीश घोडेश्वर, आर. 134 अमित रघुवंशी, आर.553 शिवम बघेल, आर. 518 अंकित देशमुख आर. 381 आत्माराम सिमोनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिन्दुस्थान संवाद