ट्रांसमिशन लाईन मेंटेनेंश के कार्यालय में चोरी करने वाले शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में , कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

download (15)

सिवनी, 27 मई। सिवनी पुलिस शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु न केवल संवेदनशील है अपितु प्रभावी कार्यवाही हेतु सख्त हैं। इसी क्रम में 25 मई25 को डालडा फैक्ट्री के सामने ट्रांसमिशन लाईन मेंटेनेंश कार्यालय में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले नकबजनों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपितों को जेल भेजा है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने मंगलवार को बताया कि 25 मई 25 को सुनील कुमार नांडेकर सहायक अभियंता (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) द्वारा ट्रांसमिशन लाईन मेंटेनेंश कार्यालय के स्टोर रूम से किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिजली के समान चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 331(4),305(ंए) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सिवनी पुलिस द्वारा नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी की गई जो घटना स्थल के आस पास के संदेहियो से पूछताछ की गई, आसपास के कैमरों के फुटेज खंगाले गये जो कार्यालय के आसपास दिखाई दिये दे रहे बारापत्थर निवासी संदेही गौरव डहेरिया एवं संजय परते से कडाई एवं सुझबूझ से पूछताछ की गई जिन्होंने नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकर किये जिनसे चोरी का माल बरामद कर विधिवत् गिरफ्तारी की जाकर दोनों आरोपितों को मंगलवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां जिला न्यायालय के आदेश उपरांत दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपित गौरव (24) पुत्र गोविन्द प्रसाद डहेरिया निवासी बारापत्थर सिवनी एवं संजय (29) पुत्र स्व. रामप्रसाद परते निवासी बारापत्थर सिवनी से 01 नग रोलर, 02नग एंगल कीमती लगभग 10000 रुपये मसरूका जब्त किया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक किशोर वामनकर, उनि दयाराम शरणागत, सउनि जयदीप सेंगर, आरक्षक शिशुपाल सोलंकी, लोकेश सरयाम, मुकेश चौरिया रविन्द्र डहेरिया सैनिक कृष्ण कुमार कौशल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।