सिवनीः चरित्र शंका में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार, पहुंचा जेल

courtseoni

filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: NightHDR; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

सिवनी, 05 नवंबर। जिले के थाना कुरई पुलिस ने पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपित को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसे न्यायालय के आदेश उपरांत जेल भेज दिया गया है।

कुरई थाना प्रभारी निरीक्षक के. एस. तेकाम ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि 03 नवम्बर 2025 की रात करीब 11 बजे थाना कुरई को सूचना मिली कि ग्राम दराशी कला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लोहे की सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी है और घटनास्थल से फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहाँ प्रार्थी रामप्रसाद (60) पुत्र हगरू राऊत निवासी ग्राम दराशी कला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 10.30 बजे उसका पुत्र लक्ष्मीप्रसाद राऊत अपनी पत्नी मीराबाई से झगड़ा कर रहा था। जब रामप्रसाद और उसकी पत्नी गौरा बाई बीच-बचाव करने पहुँचे, तब आरोपी ने कमरे में रखी लोहे की सब्बल उठाकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही मृत्यु को प्राप्त हुई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 519/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए आरोपित लक्ष्मीप्रसाद राउत को 04 नवंबर 2025 की दोपहर 2.30 बजे दरासीखुर्द के जंगल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने पत्नी के चरित्र पर शंका के कारण हत्या करना स्वीकार किया। आरोपित के बताने पर घटना में प्रयुक्त लोहे की सब्बल को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मंगलवार को आरोपित को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है।