नाबालिग लडकी को भगा ले जाने वाला आरोपित पहुंचा जेल

सिवनी, 20 दिसंबर। महिलाओं एवं नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उनकी रोकथाम हेतु सिवनी पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में लखनादौन पुलिस ने नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला आरोपित को गिरफतार कर शुक्रवार को जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है।

थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने शुक्रवार को बताया कि थाना लखनादौन में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग बालिका 15 वर्ष 09 माह है को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है । जिस पर पुलिस ने धारा 137 (2) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
नाबालिग लडकी की तलाश पतासाजी हेतु थाने से एक टीम गठित कर अपहर्ता व अज्ञात संदेही आरोपी की तलाश की जा रही थी इस दौरान तकनीकी सहायता से अपहर्ता को गुरूग्राम हरियाणा दिल्ली में संदेही आरजू गजभिये के कब्जे से बरामद किया गया। बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट का गंभीर आरोप में आरोपित आरजू (22) पुत्र सुखदास गजभिये निवासी बनेरा थाना कंटगी जिला बालाघाट को गिरफतार कर जेल भेजा गया ।

सराहनीय कार्य, निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, उपनिरी. श्रोति शर्मा, सउनि. देवेन्द्र जायसवाल आरक्षक 813 दीपेश मेहरा आरक्षक सुरज मेहरा, आरक्षक धनेश्वर यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

 

follow hindusthan samvad on :