सिवनीः 720 ग्राम गांजे के साथ आरोपित को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा

03sep25

सिवनी, 03 सितंबर। सिवनी जिले की बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हे कोसमी तिराहा मंदिर के पास बलराम (52) पुत्र दुर्जनलाल पटले निवासी ग्राम मेहरा पिपरिया थाना कान्हीवाड़ा के कब्जे से 720 ग्राम गांजा सहित एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट ललित गठरे ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बरधाट पुलिस ने बीते दिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हे कोसमी तिराह्य मंदिर के पास बलराम (52) पुत्र दुर्जनलाल पटले निवासी ग्राम मेहरा पिपरिया थाना कान्हीवाड़ा को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा। पुलिस को पूछताछ में आरोपित बलराम पटले ने बताया कि उसने गांजा देवीसिंह (35) पुत्र भागचंद काकोडिया निवासी ग्राम विजयपानी थाना कान्हीवाडा जिला सिवनी से खरीदा है।
आरोपितों व्दारा अवैध मादक पदार्थ रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज लायसेंस न होने पर दोनो आरोपितों के विरुध्द अपराध क्रमांक 484/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 720 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा(कीमती 8000 रूपये) , मोटोरोला कंपनी का स्क्रीनटच एड्राइड मोबाइल (कीमती 10,000 रूपये), बजाज कंपनी की डिस्कवर मोटरसाइकिल नंबर एमपी 04 केएम 7930 (कीमती 40,000 रूपये) एवं नगद 900 रूपये जब्त किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस, सउनि. रामअवतार डेहरिया, आर. 139 तरुण टेंभरे, आर. 741 संजू उइके, आर. 575 नपेन्द्र, उलेश, आर. 734 उलेश, आर.461 विनोद, आर. 783 केशरीनंदन ऐडे, आर. 805 उमेन्द्र , आर. 846 अनिल मर्सकोले का सराहनीय कार्य रहा।