सिवनीः तीन हजार का ईनामी एवं पाक्सों के प्रकरण में फरार आरोपित पहुंचा जेल

3000 रुपये के ईनामी आरोपित को डुण्डासिवनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाक्सो के प्रकरण मे था फरार
सिवनी, 28 अगस्त। जिले के डूंडासिवनी थाना अंतर्गत जुलाई माह में नाबालिग के बयान के आधार पर दर्ज पाक्सो के प्रकरण मे फरार राहुल ठाकुर को डूंडासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने गुरूवार को बताया कि 20जुलाई 25 को नाबलिग पीडिता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि राहुल ठाकुर नाम के व्यक्ति व्दारा बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर गलत कृत्य किया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना डूण्डासिवनी मे अपराध क्रमांक 340/2025 धारा 64(2), (एम), 65 (1) बीएनएस 3/4,5 (एल)/6 पाक्सो का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था तब से आरोपित फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा 3000 रुपये का ईनाम की घोषणा की गयी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि गठित टीम द्वारा आरोपित की लगातार सघन तलाश पतासाजी करते हुए 25 अगस्त 25 को एफसीआई गोदाम बरघाट रोड डूण्डासिवनी के पास आरोपित राहुल के होने की सूचना मिलने पर दबिश देकर एफसीआई गोदाम के पास से आरोपित राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेश उपरांत फरार आरोपित को जिला जेल सिवनी में भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रआर. सुन्दरश्याम तिवारी, आर. धरमचंद, चन्द्रदीप हिवारे का सराहनीय कार्य रहा।