सिवनीः लखनादौन में चाय दुकान पर हमला, धारदार हथियार से मारपीट, तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी
सिवनी, 03 जनवरी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले लखनादौन थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 04 स्थित वन विद्यालय के पीछे बायपास रोड पर शनिवार 03 जनवरी 2026 की देर रात्रि एक चाय की दुकान पर चार अज्ञात युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपितों ने दुकान संचालक सहित वहां बैठे लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से मारपीट की तथा दुकान और वाहन में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी।
लखनादौन पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 03 जनवरी 2025 को शाम लगभग 5.30 बजे चाय दुकान संचालक अपनी दुकान पर मौजूद था। उसी दौरान लखनादौन निवासी निखिल पाटवेकर, सोहेल खान एवं हरीश ठाकुर दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी एक स्कूटी से चार युवक मौके पर पहुंचे और बिना कारण मां-बहन की गंदी गालियां देने लगे। मना करने पर आरोपितों ने बका जैसी धारदार वस्तु निकालकर दुकान संचालक पर हमला कर दिया, जिससे उसके बाएं हाथ व पैर में चोटें आईं।
इसके बाद आरोपितों ने दुकान में बैठे निखिल पाटवेकर व सोहेल खान के साथ भी मारपीट की, जिससे दोनों के बाएं हाथ में चोटें आईं। घटना के बाद आरोपियों ने सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
बताया गया कि पीड़ितों के वहां से जाने के बाद आरोपियों ने दुकान के सामने खड़ी बड़ी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की तथा दुकान में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।
अजय पाठक पीड़ित पक्ष ने लखनादौन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 02 जनवरी 2026 को अजय पाठक से नरसिंहपुर के चार लोगों से विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए शनिवार 03 दिसंबर 2026 को आये और हमला किये है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)296(ए), 115(2), 118(1),351(2), 3(5) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
