सिवनीः अवैध शराब निर्माण पर कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग ने दर्ज किए 03 आपराधिक प्रकरण

aabkari

सिवनी, 12 जुलाई। अवैध शराब के प्रचलन पर रोकथाम हेतु शनिवार को आबकारी उत्तर वृत्त सिवनी में छापामार कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34 (1)(क) के अंतर्गत 03 आपराधिक प्रकरण कायम हैं।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने हिस को बताया कि कलेक्टर सिवनी सुश्री संस्कृति जैन के नेतृत्व एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खत्री के निर्देशन में अवैध शराब के प्रचलन पर रोकथाम हेतु शनिवार को आबकारी उत्तर वृत्त सिवनी में छापामार कार्यवाही की गई। विशेष कार्यवाही में आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत ग्राम चुटका बगीचा टोला में अवैध शराब बनाने के अड्डों को नष्ट किया गया है और अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन प्लास्टिक के डिब्बों एवं बोरियों में रखा हुआ बरामद कर नष्ट किया गया है ।
आगे बताया कि शनिवार की कार्यवाही में लगभग 2660 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन एवं 55 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 80 हजार रुपए है ।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक आनंद सिंह, सेवक भलावी एवं मुकेश अहिरवार शामिल रहे हैं।