Seoni: वन्यप्राणी बाघ की खाल मिली , आरोपितों से पूछताछ जारी

 

सिवनी, 10 जनवरी। जिले के बरघाट प्रोजेक्ट वन विकास निगम क्षेत्र अंतर्गत वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को बाघ की खाल के साथ कुछ आरोपितों को पकडा है। जिसकी कार्यवाही में संयुक्त टीम लगी है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ की एक खाल के साथ दो-तीन आरोपितों को पकडा है। वहीं संयुक्त टीम को आरोपितो ने बाघ को निगम क्षेत्र से मारना बताया है।
इस मामले में संयुक्त टीम सूक्ष्मता से जांच कर रही है। वही घटना से जुडे तथ्यों को एकत्र करने के लिए पेंच पार्क का डॉग स्क्वाड भी बुलवाया गया है।
हालांकि बाघ की खाल मिलने संबंधी पुष्टि वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के संभागीय प्रबंधक श्रीमति भारती ठाकरे ने नही की है। उन्होनें हिस को बताया कि वन विकास निगम क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाहियां व जांच चल रही है। गुरूवार को मामले का खुलासा किया जायेगा।

follow hindusthan samvad on :