Seoni: बारह जुआडियों से बासठ हजार रूपये बरामद
सिवनी,31 जुलाई। जिले के बंडोल ने शनिवार की देर शाम को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चारगांव में स्थित एक गाय के कोठे मे दबिश देकर ताश के पत्ते में हार-जीत की बाजी लगा रहे 12 जुआडियों के कब्जे से 62 हजार रूपये नगदी , 03मोटरसाइकिल व 07 मोबाइल बरामद किये है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने शनिवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चारगांव स्थित गाय के एक कोठे में दबिश दी गई जहां पर ताश की पत्ती में हार-जीत का दांव लगा रहे क्रमशः कृष्ण (28)पुत्र गेरा बंजारा, मेहतराम(40)पुत्र पूरनलाल बंजारा , अंतरध्यानी (33)पुत्र स्वामी बंजारा , काशीराम (52)पुत्र पाँचू राठौर, महेश (35)पुत्र पूरनलाल बंजारा ,जयभोले (31)पुत्र बाबू बंजारा, रवि (40)पुत्र अमरसिंह बंजारा, सोनू निवाली , भूरा उर्फ स्वामी (40)बंजारा सभी निवासी ग्राम चारगांव एवं ग्राम बखारी निवासी युसुफ (28)पुत्र मुन्ना अंसारी, रमेश (36)पुत्र हरिसिंह ठाकूर व औरिया रैयत निवासी सजन (34)पुत्र मनबोध बंजारा के कब्जे से 62 हजार रूपये नगदी , 52 ताश के पत्ते, 03 मोटरसाइकिल , 07 मोबाइल बरामद किये गये है।
पुलिस ने सभी आरोपितों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रथक से की है।
हिन्दुस्थान संवाद