सिवनीः अवैध गौवंश परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 31 गौवंश व कंटेनर जब्त

सिवनी, 29 सितम्बर। जिले की बंडोल पुलिस ने अवैध गौवंश परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 31 नग गौवंश, कंटेनर वाहन (आरजे14 जीटी 8026) और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. अर्पित भैरम ने रविवार की शाम को जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देश पर जिलेभर में अवैध गौवंश परिवहन और वध रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27-28 सितम्बर देर रात्रि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-44 फोरलेन लखनादौन से सिवनी रोड ग्राम अलोनिया धन्नू ढाबा के पास नाकेबंदी कर कंटेनर को रोका। वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया, लेकिन मौके से राजस्थान निवासी रफीक(28) पुत्र सलीम मोहम्मद निवासी सियाराम कालोनी मदरामपुरा थाना सांगानेर जिला जयपुर राजस्थान को पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि स्थानीय सहयोगी धर्मेन्द्र (33) पुत्र स्व.नंदकिशोर रजक निवासी कुकलाह थाना बंडोल हर गाड़ी पास कराने के लिए 5 हजार रुपये लेता था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 31 नग गौवंश कीमत 3,50,000 रूपये, कंटेनर आरजे 14 जीटी 8026, कीमत 20,00,000 रूपये, 2 एंड्रॉइड मोबाइल, कीमत 15,000 रूपये जब्त किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बंडोल में अपराध क्रमांक 483/25 धारा 4,6,9म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 6,7, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितो को जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार कंटेनर चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।