थाना उगली पुलिस ने किया 24 घंटे में नकबजनी का खुलासा

सिवनी, 01 मार्च। उगली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत नकबजनी की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपित को जेल भेजा है।

थाना प्रभारी उगली उनि.सदानंद गोदेवार ने शनिवार की शाम को बताया कि 27फरवरी .25 को श्रीमति सविता यादव निवासी बावली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 फरवरी 25 की दोपहर 02 बजे ग्राम खैरगाँव का मेला देखने परिवार सहित घर में ताला बंद करके चले गये थे। शाम 6 बजे करीब घर वापस आकर प्रार्थिया ने देखी तो घर में रखी आलमारी से कोई अज्ञात चोर मकान के पीछे की दीवार लांघकर घर में घुसकर आलमारी में रखे 1 जोड़ी चांदी की पैरपट्टी, 1 नग चांदी की अंगूठी, 1 नग चांदी का करधन एवं नकदी 7000 रूपये कुल कीमती मशरूका 43000 रूपये चोरी कर ले गया हैं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 331 (1), 305 (ए) बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आगे बताया कि विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में चोरी गये माल मशरूके की तलाश एवं विवेचना के दौरान 28फरवरी.25 को आरोपित रवि (34) पुत्र भैयालाल यादव निवासी बावली से चोरी गया माल मशरूका जब्त कर आरोपित को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उगली पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 1 जोड़ी चांदी की पैरपट्टी, 1 नग चांदी की अंगूठी 1 नग चांदी का करधन एवं नकदी 7000 रूपये कुल कीमती मशरूका 43000 रूपये जब्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उगली उनि. सदानन्द गोदेवार, सउनि. सुखदास मर्सकोले,आर० 628 दीपक कावरे, 257 गणेश हनवत, 596 संदीप पंचतिलक, 580 ताराचंद हरदे. 530 राकेश मरावी, 583 ईश्वर कोल्हे की भूमिका सराहनीय रही।

 

follow hindusthan samvad on :