पुलिस ने 24 घण्टे में दो नाबालिग बच्चियों को दीगर राज्य तेलंगाना से किया दस्तयाब

सिवनी,05 जुलाई । सिवनी पुलिस ने 24 घण्टे में दो नाबालिग बच्चियों को दीगर राज्य तेलंगाना से दस्तयाब किया है।
थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक के. एस. तेकाम ने शनिवार को बताया किं थाना कुरई के अप.क्र. 323/2025 धारा 137(2) बीएनएस एवं अप.क्र. 323/2025 धारा 137 (2) बीएनएस के मामले में अपहृत की गई दो नाबालिग (अठारह वर्ष से कम आयु) बालिका एक कक्षा आठवी तथा दूसरी कक्षा नवमी में अध्ययन कर रही थी घर से बस से स्कूल आती जाती थी 02 जुलाई 2025 को घर से बस से स्कूल जाने की घर सी निकली थी जो शाम को घर वापस नही आने पर 03जुलाई 2025 को परिजनों द्वारा पुलिस चौकी बादलपार थाना कुरई में अपराध कायम कर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर सायबर सेल से लोकेशन प्राप्त कर नेकोडां तेलंगाना से बालिकाओ को दस्तयाब कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया मामले की विवेचना जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक के. एस. तेकाम , उप निरी. आर. एस. राजपूत चौकी प्रभारी बादलपार, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, प्रआर. राजेश मात्रे, योगेन्द्र सिंह चौहान, आर. प्रफुल्ल सोनेकर, विजय मर्रापे, अरविंद इनवाती, बालचंद नगरधने, अविनाश पाण्डेय, चंचलेश नरवरे की उल्लेेखनीय भूमिका रही।