Seoni: अवैध उत्खनन करते पोकलेन मशीन जब्त

सिवनी, 10अगस्त। जिले की बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खामी के दशहरा बर्रा मैदान एवं छपारा घाट से 35 डम्पर डंप रेत एवं एक पोकलेन मशीन जब्त किया है। जिसका खुलासा मंगलवार की दोपहर को सिवनी पुलिस ने किया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की दोपहर को जानकारी दी कि रविवार 08 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खामी के दशहरा बर्रा मैदान में लगभग 25 डम्पर डंप रेत एवं एक पोकलेन मशीन क्र. जीएच 05 एसी 4488 तथा खामी की हिर्री नदी के किनारे छपारा घाट में शासकीय भूमि पर रखी 10 डम्पर डंप अवैध रेत जब्त की है।


आगे बताया गया कि पुलिस ने अवैध उत्खनन में उपयोग की गई पोकलेन मशीन को जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 379,447एवं धारा 21 खान एवं खनिज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


इस कार्यवाही में एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी बरघाट निरी प्रवीण धुर्वे, तहसीलदार बरघाट, सउनि चौधरी, आर मुकेश , राजस्व व पुलिस टीम उपस्थित रही।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :