सिवनीः राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंजे सहित शिकार की सामग्री जब्त, एक आरोपित पहुंचा जेल
सिवनी, 30 अगस्त। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले रूखड बफर परिक्षेत्र के ग्राम बावनथडी निवासी पंचम पन्द्रे के घर से पेंच पार्क की टीम ने वन्यप्राणी राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंजे एवं शिकार में उपयोग होने वाले फंदे सहितं अन्य सामग्रियों को जब्त किया है। वहीं आरोपित को मंगलवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक बी.पी.तिवारी ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के रूखड़ बफर परिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम बावनथड़ी में पंचम पुत्र फागू पन्द्रे के घर पर परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़ बफर की टीम एवं डाग स्क्वाड ने दबिश दी। जहां पर तलाशी लेने पर वन्यप्राणी राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंजे एवं शिकार में उपयोग होने वाले फंदे सहित अन्य सामग्रिया बरामद की गई। वहीं पंचम को हिरासत में लिया गया जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया।
बताया गया कि आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय से आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़ शुभम बड़ोनिया, परिक्षेत्र सहायक कुरई दिनेश कुमार वर्मा, श्रीमती ज्ञानवती मरावी, वनपाल मयंक सोनी, वनरक्षक, कपिल पटेल, अमित चौहान जयपाल इड़पाचे, शत्रुघन मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिन्दुस्थान संवाद