Seoni: मोटरसायकल चोर गिरफ्तार


सिवनी,14 जुलाई। जिले के डूंडासिवनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि मंगलवार 13 जुलाई को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्होडी निवासी संजय कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई की कि 06 जुलाई 21 की दोपहर को ग्राम बीझावाडा पण्डया कालोनी गया था जहां पर उसने विशाल यादव के घर के बाजू में मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस खडा कर वाशिंग मशीन सुधारने चला गया, तभी किसी अज्ञात चोर ने उसकी मोटर साइकिल चुरा ले गया। जिस पर पुलिस ने धारा 379 ताहि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।


आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना स्तर पर गाठित टीम ने विवेचना के दौरान घटना स्थल से मिले साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर संदेही सुधीर उर्फ मुकेश(28) पुत्र शिखरचंद चौधरी निवासी बरघाट नाका हालमुकाम पांण्डया कालोनी व सुरेन्द्र(35) पुत्र गयाराम गढेवाल निवासी मानेगांव को हिरासत में लिया। जहां पुलिस को पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे चोरी की गई मोटरसाइकिल जब्त कर बुधवार को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है।

बताया कि दोनो ही आरोपित शातिर चोर है जिनके द्वारा पूर्व में भी चोरी, नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
इस कार्यवाही में डूंडासिवनी थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक देवकरण डहेरिया, उपनिरी. पी. एल. देशमुख, का.वा. प्र.आर. शेखर बघेल आर. एजाज खान, आर. मनोज मरावी, राकेश ठाकुर, सैनिक वकील का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :