सिवनीः बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 75 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

seoni court

सिवनी, 28 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए विक्रय के लिए रखी गई 75 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ललित गठरे ने रविवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर बरघाट पुलिस ने ग्राम केसला के नाले के पास ग्राम वाडीवाडा गोलीटोला निवासी अनिल उइके अपने ससुराल केसला क्षेत्र में प्लास्टिक की केनों में अधिक मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बेचने की तैयारी में है सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम केसला कलां नाले के पास घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से 15-15 लीटर क्षमता की 5 प्लास्टिक केन में भरी कुल 75 लीटर अवैध महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 7,500 रुपये है, बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अनिल (43) पुत्र दुर्गु उइके निवासी ग्राम वाडिवाड़ा गोली टोला थाना डुण्डा सिवनी बताया। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने साले सतीश पुत्र विश्राम मर्सकोले निवासी ग्राम केसला कलां थाना बरघाट के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता है। इसके आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।