Seoni: कान्हीवाडा पुलिस ने तार चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

सिवनी, 28जुलाई। जिले की कान्हीवाडा पुलिस ने बुधवार को विद्युत तार चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 17 जुलाई 21 की रात्रि में कान्हीवाडा थाना में सूचना मिली की ग्राम मुंडरई से विद्युत विभाग के खंभों में लगी 11 केवी विद्युत लाइन के तारों को काटकर चोरी कर लिया गया है जिस पर कान्हीवाडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध भादवि की धारा 379, विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया गया कि विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आमाझिरिया निवासी अनिल भलावी, मंगलीपेठ सिवनी निवासी विनोद गेडाम, ग्राम बोरदई निवासी दीपक सोनी, ग्राम बाडीवाडा निवासी मनोज मेश्राम चोरी के तार बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने संदेहियों को हिरासत में लिया और पुलिस को पूछताछ में संदेहियों ने बताया कि ग्राम मुडरई से बिजली के तारों को चोरी कर आपस में बांट कर उन्होनें अपने-अपने घरों में रखा है। वहीं कान्हीवाडा थाना अंतर्गत 28 अक्टूबर 20 की दरम्यिानी रात्रि में ग्राम उमरिया से भी बिजली के खंभो के बीच के तार चोरी करना स्वीकार किया जिस पर पुलिस टीम ने आरोपितों के घर चोरी किये गये विद्युत तार को जब्त कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :