Seoni: बफर क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर में घर के आंगन में दबा मिला अवैध सागौन का जाखीरा, संयुक्त टीम ने बरामद किया लाखों का अवैध सागौन

सिवनी, 28 अक्टूबर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र रूखड बफर अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदरपुर में पेंच पार्क, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर शफीक खान के घर के भीतर एवं पीछे आंगन ( बाड़ी) में जमीन में दबी हुई 2.557 घनमीटर अवैध सागौन चिरान एवं सागौन लट्ठा काष्ठ (कीमती लगभग 2.5 लाख रूपये) जब्त कर शफीक खान के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जिसका खुलासा शुक्रवार की शाम को पेंच पार्क ने किया है।


पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने शुक्रवार की शाम को हिस को बताया कि बीते दिन पेंच प्रबंधन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चंदरपुर निवासी शफीक खान के घर पर भारी मात्रा में वनोपज रखी है। जिस पर पेंच पार्क की टीम ने ग्राम चंदरपुर निवासी शफीक पुत्र नजीर खान के यहां 26 अक्टूबर को दबिश दी जहां मौके पर शफीक खान नही मिला। इस दौरान टीम ने तलाशी के दौरान शफीक के मकान के पीछे आंगन(बाडी)में जमीन में दबी हुई अवैध सागौन चिरान एवं सागौन लट्ठा लकडी (1.581 घ.मी.) बरामद किया।
आगे बताया गया कि 26 अक्टूबर को फरार आरोपित के घर मे ताला लगा होने के कारण 27 अक्टूबर को पेंच टाईगर रिजर्व , पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी जहां टीम द्वारा शफीक पुत्र नजीर खान के घर का ताला तोडकर तलाशी ली गई इस दौरान घर के भीतर एवं पीछे आंगन ( बाड़ी) में जमीन में दबे हुई सागौन चिरान एवं सागौन लट्ठा काष्ठ (0.976 घ.मी.) प्राप्त हुई, जिसे पेंच पार्क की टीम द्वारा जब्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
बताया गया कि इस कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़ (बफर) शुभम बड़ोनिया, परिक्षेत्र सहायक नयेगांव, विजय बरकडे, वनरक्षक मुकेश कुमरे, रविन्द्र कोरटे, देवाशीष डहेरिया एवं वनविभाग के अन्य कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिक, पुलिस विभाग के हेड कांसटेबल लक्षमण भलावी, कांसटेबल अविनाश पाण्डे एवं राजस्व विभाग की पटवारी श्रीमती रीना अवधिया उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :