सिवनीः अवैध सागौन जब्त , वन अपराध दर्ज
सिवनी, 14 नवंबर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर के ग्राम खापा में पेंच प्रबंधन में दबिश देकर सुद्धु मर्सकोले के घर से 0.923घनमीटर अवैध सागौन जब्त कर वन अपराध दर्ज किया है।
उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व अधर गुप्ता ने रविवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पेंच प्रबंधन के अमले ने रविवार को पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत अरी बफर परिक्षेत्र के ग्राम एवं बीट खापा में सोमसिंह पिता सुद्धु मर्सकोले के घर के पीछे की बाड़ी से अवैध रूप से काटकर छिपाई गई सागौन एवं अन्य मिश्रित प्रजाति की चिरान लगभग 0.923 घ.मी. एवं औजार जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है।
इस कार्यवाही में दौरान पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पाण्ड़ेय , मितेन्द्र चीचखेड़े परिक्षेत्र सहायक गंगेरूआ , त्रिलोकीनाथ श्रीवास्तव वनरक्षक निमेश उइके, देवाशीष डहेरिया, दयाशंकर तुमड़ाम एवं अन्य क्षेत्रीय स्टॉफ उपस्थित रहे। जप्त की गई वनोपज की कीमत लगभग 42500.00 रूपये आकलित की गई है। प्रकरण की विवेचना प्रचलित है।
हिन्दुस्थान संवाद