गल्ला दुकान का कर्मचारी ने मालिक को लगाया 2 लाख का चूना, आरोपित कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
, बैंक से पैसा निकालकर हुआ फरार
बमुश्किल आया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में148500 रूपये सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल हुई जब्त
सिवनी, 19 दिसंबर। कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं। इसी क्रम में गल्ला दुकान का कर्मचारी ने मालिक को बैंक से 2 लाख रूपये पैसा निकालकर फरार हुये कर्मचारी को कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को डब्बूलाल सनोडिया निवासी गंगानगर सिवनी के द्वारा थाना उपस्थित कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह पेशे से गल्ला व्यापारी हैं जिसके यहाँ पर उनका कर्मचारी अशोक सनोडिया निवासी ग्राम माछीवाड़ा काम करता था जो व्यावसायिक काम से कर्मचारी अशोक सनोडिया को 02 लाख रुपये का चैक बंधन बैंक के नाम पर दिया था जो उक्त कर्मचारी के द्वारा चैक बंधन बैंक में जाकर 02 लाख रुपये तो निकाला गया लेकिन कर्मचारी द्वारा उक्त पैसे मालिक को न दिया जाकर भाग गया।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सिवनी में अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपित अशोक पुत्र गणेश सनोडिया निवासी ग्राम माछीवाड़ा थाना चौरई की तलाश की गई जो आरोपी को पकड़ा जाकर पूछताछ की गई जो पूछताछ पर पाया गया कि आरोपित उपरोक्त के द्वारा बल्कि अपने स्वयं के उपयोग में लेकर उक्त रुपयों से अपनी स्वयं की उधारी चुकानें, जुआ एवं अपने शौक में खर्च दिये गयें।
पुलिस ने आरोपित अशोक(45) पुत्र गणेश सनोडिया निवासी ग्राम माळीवाड़ा थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा को गुरूवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 148500 रूपये नगदी एवं एक मोटर साइकिल जब्त किये है