सिवनीः घंसौर पुलिस ने चोरी करने वाले एक चोर को किया गिरफ्तार , दो फरार तलाश जारी

सिवनी, 08 सितंबर। घंसौर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरौराममाल में स्थित रमेश कुमारी गोल्हानी के निजी सिध्देश्वरी मंदिर में दरवाजे का ताला तोड़कर मूर्ति के गले का मंगसूत्र और दान पेटी तोडकर ले जाने वाले एवं ग्राम कहानी स्थित यश गोल्हानी की किराना दुकान की सटर का रात्रि में ताला तोडकर गल्ले से रूपये ले जाने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं दो सहयोगी चोर की तलाश पुलिस कर रही है। यह बात सोमवार को घंसौर थाना प्रभारी एल.एस.झारिया ने सोमवार को दी है।
घंसौर थाना प्रभारी ने बताया कि 20 सिंतबर 25 की दरम्यानी रात्रि ग्राम बरौदामाल मे स्थित रमेश कुमारी गोल्हानी के निजी सिध्देश्वरी मंदिर में दरवाजे का ताला तोड़कर मूर्ति के गले का मंगसूत्र और दान पेटी तोडकर रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गया। इसी प्रकार 11 जुलाई 25 को ग्राम कहानी स्थित यश गोल्हानी की किराना दुकान की सटर का रात्रि में ताला तोडकर गल्ले मे रखा 15000/- रूपये किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूध्द धारा 331(4),305 (ए) बी एन एस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
आगे बताया कि मुखबिर की सूचना पर संदेही कमलेश (26) पुत्र फूल सिह पटेल (लोधी) निवासी ग्राम बम्होडी थाना घंसौर से पूछताछ की गई जिसने अपने साला रामकुमार पटेल निवासी सरईटोला थाना केवलारी और रिस्तेदार सत्यम पटेल निवासी बम्हानवाडा थाना घंसौर के साथ मिलकर उक्त दोनो चोरी के घटनाओ को अंजाम देने की बात स्वीकार किया । पुलिस ने आरोपित कमलेश पटेल ने मंदिर से चोरी किया सोने का मंगलसूत्र भी जब्त किया है। आरोपित को 08सितंबर 25 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। शेष दो आरोपीयो की तलाश की जा रही है जिनसे चोरी किया गया मशरूका की बरामद किया जाना।