सिवनीः वन विभाग की गिरफ्त में आया फरार अवैध सागौन तस्कर, पहुंचा जेल
केवलारी वन परिक्षेत्र में पकङाया 01 फरार आरोपित
सिवनी, 22 जनवरी। दक्षिण सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र केवलारी की विभागीय टीम ने अवैध सागौन तस्कर आरोपित नवेन्द्र उईके को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सागौन तस्कर 13 जनवरी 25 में दर्ज वन अपराध में आरोपित था। जिसे वन विभाग ने बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अमित सोनी ने हिस को बताया कि बीते दिनों वन परिक्षेत्र केवलारी में चल रही सघन गश्त व मुखबिर तंत्र की कार्यवाही पर वन अमले द्वारा 13 जनवरी 25 को वन अधिनियमों के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीकरण किया जाकर बोलेरो व पिकअप वाहन सागौन चोरी में पकङे गये थे। कार्यवाही के दौरान आरोपित राज पुत्र निहाल राहंगङाले निवासी चुटका सिवनी जिला के व्यान व निशानदेही पर फरार अन्य आरोपितों की पतासाजी व तलाश जारी है, इसी तारतम्य में बुधवार 22 जनवरी 25 को एक अन्य आरोपित नवेन्द्र पुत्र इंदर सिंह उइके को पकङकर गिरफ्तार किया जाकर जिला न्यायालय सिवनी के समक्ष प्रस्तुत किया । जहां न्यायालय द्वारा रिमाण्ड मंजूर करते हुए आरोपित ’नवेन्द्र उईके को जेल पहुंचाया गया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द एक बङी कार्यवाही देखने मिल सकती है, जिसमें समस्त आरोपियों की धर पकङ किया जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही सागौन चोरों पर कठोर कार्रवाई जारी रखते हुए अन्य बङे चोरों को पकङने की कवायद जोरों पर चल रही है ।