सिवनीः पेंच के जंगल से सागौन काटते रंगे हाथ चार आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 19 सितम्बर। जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड बफर के गंडाटोला बीट के कक्ष क्रमांक पी 456 के जंगल से सागौन काटते रंगे हाथ पेंच प्रबंधन ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने रविवार को बताया कि शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर गाठित टीम ने रूखड बफर परिक्षेत्र के गंडाटोला बीट के कक्ष क्रमांक पी 456 स्थित जंगल में दबिश दी गई जहां पर सागौन की कटाई करते रंगे हाथ चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात नग लट्ठा (0.543 घनमीटर लकडी) बरामद किया गया है।
बताया गया कि पेंच प्रबंधन ने आरोपितों क्रमशः किशोर अडमाचे, अजय अडमाचे, जितेन्द्र पुत्र वंशीलाल और कुलपत सभी निवासी सूखाडोगरी निवासी के विरूद्ध वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड बफर विलास डोगरें , कोमलसिंह बघेल परिक्षेत्र सहायक, विजय बरकडे परिक्षेत्र सहायक, जयपाल इडपाचे वनरक्षक, राकेश कोल्हेकर वनरक्षक, सारिक खान वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :