सिवनीः हत्या के प्रकरण में गवाह को धमकाने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 09जनवरी। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिमरिया में बीते दिन जयदीप बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सिवनी पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसका खुलासा रविवार की देर शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि 05 जनवरी 22 को सूचना मिली कि ग्राम सिमरिया में जयदीप बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम कर जाचं में लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि सीताराम बघेल, सुनील बघेल, प्रदीप बघेल, सोनू तिवारी द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से न्यायालय में बयान बदलने के लिए दवाब देने व प्रताडित करने से मृतक जयदीप बघेल ने आत्महत्या की है। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध भादवि की धारा 306,195, 120बी, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया गया कि पुलिस टीम को विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य एवं मृतक के परिवारजनो के बयान से पता चला कि 01 अगस्त 21 को कृषि उपज मंडी सिमरिया के पास काशी बाई बघेल को खेत में मवेशी जाने की बात पर से मदनलाल बघेल द्वारा मारपीट किये जाने से काशी बाई की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी जिस पर आरोपित मदनलाल बघेल के विरूद्ध भादवि की धारा 302 का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन व आरोपित न्यायालय के आदेश से सिवनी जेल में बंद है। इस प्रकरण में जयदीप बघेल गवाह था जिसकी गवाही की पेशी सिवनी न्यायालय में 5 जनवरी 22 को थी। जयदीप बघेल को न्यायालय में बयान आरोपित के पक्ष में बदलकर देने के लिए 04 जनवरी 22 को चारो आरोपितों क्रमशः सीताराम पुत्र भूपतसिंह बघेल, प्रदीप पुत्र रमानसिंह बघेल दोनो निवासी सिमरिया एवं सुनील पुत्र स्व. नूरसिंह बघेल , सोनू पुत्र रामकुमार तिवारी दोनो निवासी लूघरवाडा सिवनी द्वारा मिलकर जयदीप को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दवाब दिया गया जिसके कारण जयदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। शनिवार को पुलिस ने टीम ने प्रकरण के चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एम. डी. नागोतिया, उनि दिलीप पंचेश्वर, सउनि संजय यादव, प्रआर 24 जगदीश घोडेश्वर, प्रआर 476 बालमुकुंद बघेल, प्रआर 462 राजेन्द्र बघेल, प्रआर 381 आत्माराम सिमोनिया, आर 791 प्रशांत गजभिये, आर 599 पंकज, आर 518 अंकित देशमुख, आर 515 गुलाब आर 247 इरफान का योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :