सिवनीः दो कछुआ मिले आरोपित के घर से वन अमले को , पहुंचाया जेल

????????????????????????????????????

सिवनी, 15 जनवरी। दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आजाद वार्ड स्थित एक घर पर दबिश देकर दो कछुआ , दो खरगोश जब्त किया है। इस मामले में वन विभाग ने आरोपित को मंगलवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य देवेन्द्र सोनी ने बुधवार की देर रात्रि में बताया कि वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आजाद वार्ड स्थित एक घर पर दबिश देकर सदाशिव सुनारिया के घर से दो कछुआ , दो खरगोश जब्त किया है। वन विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही जारी है।
वन विभाग द्वारा आरोपित के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39 (3) सहपठित 57 ,49 बी 51 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को आरोपित को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां आरोपित सदाशिव पुत्र बिसनलाल सुनारिया को जेल भेज दिया गया है।

 

follow hindusthan samvad on :