Seoni: ग्राम उडेपानी में वन्यप्राणी का मांस बेचने वालों पर वन विभाग ने दी दबिश

सिवनी, 08 मार्च। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले बंडोल परिक्षेत्र के भोमा सर्किल अंतर्गत आने वाले ग्राम उडेपानी में वन्यप्राणी का मांस बेचने वालों पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर दो मोटरसाइकिल सहित 30 किलो वन्यप्राणी (सुअर)का मांस बरामद किया है।


विभागीय सूत्रों से मंगलवार की दोपहर को मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दक्षिण सामान्य वनमंडल का उडनदस्ता टीम व वन परिक्षे़त्र अधिकारी बंडोल श्रीमति शैलेजा ठाकुर ने सोमवार की शाम को भोमा सर्किल अंतर्गत आने वाले ग्राम उडेपानी स्थित राजस्व क्षेत्र में दबिश दी जहां पर वन्यजीव(सुअर) का मांस बेचने वाले सोमनाथ पुत्र भसोत वर्मा व धीरसिंह पुत्र गोठल वर्मा दोनो निवासी ग्राम ढाना(मडवा) हथनापुर थाना लखनवाडा वन विभाग की टीम को देखकर फरार हो गये। इस दौरान मौके से वन विभाग की टीम ने दो मोटरसाइकिल सहित 30 किलो वन्यप्राणी(सुअर) का मांस बरामद किया है।
बताया गया कि वन विभाग की टीम ने दोनो आरोपितों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,39,44(आईए-5)49 (बी), 57 के तहत मामला पंजीबद्ध कर वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है वहीं फरार आरोपितों की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :