Seoni Forest Crime : पिकअप वाहन सहित लाखों रूपये का अवैध सागौन जब्त
सिवनी, 04 अक्टूबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई की टीम ने बीट धोबीटोला के जंगल से पिकअप वाहन से 14 नग अवैध सागौन के लट्ठे जब्त किये है। वहीं टीम ने वन अपराध दर्ज कर अवैध सागौन से भरे वाहन को छोडकर भागे आरोपितों की तलाश कर रही है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई के परिक्षेत्र अधिकारी धनश्याम दास चतुर्वेदी ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात्रि में कुरई परिक्षेत्र की टीम ने बीट धोबीटोला क्रक्ष क्रमांक पी-307 के जंगल में दबिश दी जहां पर एक पिकअप वाहन दिखा जिसमें बैठे व्यक्ति वन अमले को देखकर तेजी से वाहन भागने लगे इस दौरान जंगल में पिकअप वाहन फंस और रात्रि का फायदा उठाकर आरोपित भागे गये।
बताया गया कि टीम ने पिकअप वाहन की जांच की तो उसमें 14 नग अवैध (ताजे तीन चार दिन पुराने कटे लट्ठे) सागौन के लट्ठे(कीमती 90 हजार से 1 लाख रूपये )मिले जिसे कब्जे में लेकर आरोपितों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं मध्यप्रदेश व्यापार वनोपज विनिमय अधिनियम के तहत वन अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
बताया गया कि पिकअप वाहन को पकडने में वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पडी। बीट गार्ड अंबिका कर्वेती, राजेन्द्र शर्मा की सूझबूझ से आखिरकार अवैध सागौन से भरे पिकअप वाहन को वन अमले की टीम ने पकडने में सफलता हासिल की।
इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी कुरई धनश्याम दास चतुर्वेदी, परिक्षेत्र सहायक आर.एन.धुर्वे , बीट गार्ड अंबिका कर्वेती, राजेन्द्र शर्मा राजेश पंन्द्रे, अमन डहरवाल की भूमिका सराहनीय रही।
हिन्दुस्थान संवाद