सिवनीः बच्चों के मध्यान्ह भोजन का चावल चोरी करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 25 सितम्बर। जिले के बंडोल पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला भवन बलारपुर के किचन रूम भण्डार गृह में बच्चों के मध्यान्ह भोजन में उपयोग होने वाला चोरी गया चावल 07 कट्टी (कुल 3.5 क्विंटल) पांच आरोपितों से बरामद किया है।जिन्हें रविवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने रविवार की रात्रि जानकारी दी कि 24 सितम्बर को श्रीमति असलेखा पत्नी सुरेश बरमैया निवासी बलारपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बलारपुर में स्वसहायता समूह में सचिव है समूह व्दारा माध्यमिक शाला भवन बलारपुर मे स्कूली बच्चो को मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाता है। 23 सितम्बर 22 की शाम 7 बजे से 24 सितम्बर की प्रातः 7 बजे के बीच अज्ञात चोर के व्दारा किचन रूम भण्डार गृह से चावल की 07 कट्टी (कुल 3.5 क्विंटल) कीमती 5950 रूपये का चोरी कर लिया गया है व गाँव के संतलाल पारधी के ऊपर शंका उत्पन्न की गई। बंडोल पुलिस ने घटना पर तत्काल भादवि की धारा 457, 380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर व्दारा थाना स्तर पर गठित टीम सउनि भुजवल सिंह प्रजापति, सुमेरचन्द उईके, प्र. आर. अमर उईके आर. सुधीर डेहरिया सतीश पाल को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया और संदेही संतलाल (40)पुत्र शिवप्रसाद भारती निवासी बलारपुर से घटना के संबध मे बारीकी से पुछताछ की गई।
संदेही ने पूछताछ में बताया कि 23 सितम्बर की रात्रि में उसके साथी संजय (33)पुत्र महासिंह डेहरिया ,कन्हैया(30) पुत्र अंगूर पारधी ,शंकर पुत्र (25)सुरेन्द्र चक्रवर्ती सभी निवासी बलारपुर के साथ किचन रूम से चावल की बोरियो को चोरी कर ग्राम सिहोरी निवासी भगवत पुत्र रामरतन साहू निवासी सिहोरा को एक बोरी चावल बेचकर शेष चावल आपस मे बांट लिया। जिस पर पुलिस ने पांचो आरोपितों क्रमश संतलाल पुत्र शिवप्रसाद भारती ,संजय (33)पुत्र महासिंह डेहरिया ,कन्हैया(30) पुत्र अंगूर पारधी ,शंकर पुत्र (25)सुरेन्द्र चक्रवर्ती सभी निवासी बलारपुर एवं भगवत(56) पुत्र रामरतन साहू निवासी ग्राम सिहोरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया 07 कट्टी चावल व घटना में उपयोग की गई पल्सर मोटर सायकिल को जब्त किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति, सुमेरचन्द उईके, प्र. आर. अमर उईके, आर. सुधीर डेहरिया सतीश पाल, नितेश धुर्वे विश्राम धुर्वे का योगदान रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद