सिवनीः सोशल मीडिया में वायरल वीडियों स्कूल के छात्र को क्रूरता पूर्वक पिटाई पर शिक्षक पर एफआईआर दर्ज

सिवनी, 29 अगस्त। जिला सिवनी के ग्राम अर्जुनी की शासकीय प्राथमिक शाला का एक वीडियो दिनांक 28 अगस्त 25 को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें एक शिक्षक महेश चौधरी द्वारा स्कूल के छात्र को क्रूरता पूर्वक पिटाई की गई थी।
डीएसपी ललित गठरे ने शुक्रवार को बताया कि 28 अगस्त 25 को सोशल मीडिया में ग्राम अर्जुनी के शासकीय प्राथमिक शाला का वीडियों में वायरल हुआ था जिसमें शिक्षक महेश चौधरी द्वारा स्कूल के छात्र को क्रूरता पूर्वक पिटाई की गई थी। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा गुरूवार को शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था।
शुक्रवार को पुलिस विभाग द्वारा संज्ञान लेकर इस मामले में थाना कुरई में शिक्षक महेश वौधरी के खिलाफ धारा 296,115(2) बीएनएस, 3(1) (द), 3(1), (घ), 3(2) (बी अ)एससी, एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।