सिवनीः वन्यप्राणियों से सुरक्षा के लिए मक्के की फसल में किसान ने लगाया करेंट, एक की मौत

सिवनी, 17 सितम्बर। जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले ग्राम कुप्पीटोला में शुक्रवार की अल सुबह वन्यप्राणियों से सुरक्षा के लिए एक किसान शरद ने अपने खेत में लगी मक्के की फसल में करेंट लगाया था जिससे एक वृद्ध की मौत हो गई है।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले ग्राम कुप्पीटोला में वन्यप्राणियों से फसलों की सुरक्षा के लिए एक किसान ने अपने खेतों में करेंट लगाया था। इस दौरान शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गया सुखलाल धुर्वे (60) निवासी ग्राम कुप्पीटोला इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई है।
प्रत्यक्षदशिर्यो के अनुसार ग्राम कुप्पीटोला आदिवासी समाज का ग्राम है जहां पर ग्रामीणों ने एकरूपता दिखाकर इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस थाने में न देने की बात कही और परिजनों को भी घटनाक्रम की शिकायत न देने की बात कही और मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गये है। वहीं वनविभाग के अमले द्वारा इस घटनाक्रम की जानकारी कुरई थाने में दी गई है। जहां अन्य लोगों की जानकारी के आने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :