सिवनीः आठ वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म कर की हत्या , फेंका जंगल में शव


सिवनी, 18 जुलाई। जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामा ने अपनी 08 वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म कर उसका मुंह व गला दबाकर उसकी हत्या कर जंगल में बालिका के शव को फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गुत्थी सुलझाकर आरोपित को न्यायालय में पेश कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर लिया है।पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की शाम को बताया कि 08 वर्षीय बालिका के परिजन नेे 16 जुलाई 23 को घंसौर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15जुलाई 23 की शाम 6.30 बजे उसके घर में सांप निकला था जिस पर उन्होनें उसकी 08 वर्षीय बालिका को उसके नाना को घर बुलाने भेजा था। वह थोडी देर में नाना को बुलाये बगैर आ गयी थी तो परिजन ने पुनः बालिका को उसके नाना को बुलाने भेजा तो वह घर वापस नहीं आयी। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।आगे बताया कि विवेचना के दौरान गाठित पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी के पतासाजी के प्रयास किये गये। पुलिस को 17 जुलाई को बालिका की तलाश करने पर ग्राम साल्हेपानी के जंगल में बालिका का शव मिला। घटना के संबंध में पुलिस एवं एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये एवं शव का पी.एम. कराया गया। डाग द्वारा सर्च के दौरान डाग ग्राम साल्हेपानी के प्रीतम उइके के घर के अंदर पहुँचा। विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर ग्राम साल्हेपानी निवासी प्रीतम (28) पुत्र सोनू उइके को संदेह के आधार पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहां संदेही ने पूछताछ में बताया कि 08 वर्षीय बालिका के घर सांप निकलने से वह अपने नाना को बुलाने गांव में गई थी, बालिका के नाना के घर के पहले उसका घर होने से बालिका को अकेला देखकर उसने अपने घर बुलाकर बालिका को बहला फुसलाकर स्कूल के पीछे के रास्ते पंसारी के खेत पर जंगल के किनारे ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बालिका के चिल्लाने के कारण उसका मुंह व गला दबाकर उसकी हत्या कर जंगल में लगी तार फेंसिंग के उस पार झाड़ियों में बालिका के शव को फेंक दिया और अपने घर वापस आ गया।बताया गया कि प्रकरण में आये साक्ष्यों एवं मृतिका के पी. एम. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में भादवि की धारा 376, 376ंएबी, 302, 201 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5एम, 6 का इजाफा किया और आरोपित प्रीतम उइके को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

follow hindusthan samvad on :