सिवनीः डूंडासिवनी पुलिस ने एक वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को दबोचा

Seoni-Court

सिवनी, 23 सितंबर। डूंडासिवनी थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी स्थायी वारंट में एक वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार सघन तलाश और पतासाजी के बाद 22 सितंबर को सूचना के आधार पर ग्राम कहानी, थाना घंसौर से आरोपी को गिरफ्तार किया। मंगलवार को आरोपित को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान नंदकिशोर पुत्र रघ्घू वाशंकर (25), निवासी डूंडासिवनी’’ के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 1753/2019, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश तिवारी के साथ आर.के. अनुराग दुबे, अखिलेश माहौर और द्रोपती डेहरिया की विशेष भूमिका रही।