सिवनीः थाना धूमा पुलिस ने 24 घंटों में किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार

courtseoni

filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: NightHDR; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

सिवनी,29 सितंबर। सिवनी जिले के धूमा पुलिस ने 24 घंटों के भीतर एक अंधे हत्याकांड का खुलासा कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता ने बताया कि इन्द्रकुमार गोल्हानी निवासी ग्राम सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बड़ी बहन सविता साहू (निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी, धूमा) की अज्ञात आरोपी ने गला रेतकर हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर थाना धूमा में अपराध क्र. 317/2025 धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू की गई।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी संसाधनों व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपितों की पहचान की। पूछताछ में अच्छेलाल साहू, सुनील उर्फ सोनू राय और शंकर उर्फ गोलू साहू द्वारा षड्यंत्र रचकर हत्या करना स्वीकार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतिका और आरोपित अच्छेलाल के बीच लंबे समय से संपर्क था। अच्छेलाल मृतिका के पैसों से जमीन खरीद रहा था और उस पर लगातार उधारी बढ़ रही थी। साथ ही, सुनील राय पर भी मृतिका का भारी पैसा बकाया था। मृतिका द्वारा बार-बार रुपये वापस मांगने और अच्छेलाल पर अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव डालने से तीनों आरोपितों ने आपसी साजिश कर 26 सितंबर 2025 को मृतिका की हत्या कर दी।
पुलिस ने अच्छेलाल(33) पुत्र मिट्ठूलाल प्रजापति निवासी कुशवाहा मोहल्ला धूमा, सुनील उर्फ सोनू (40) पुत्र जगदीश राय निवासी बाजार चौक धूमा एवं शंकर उर्फ गोलू (37) पुत्र पूनाराम साहू निवासी शीतलामाई मोहल्ला धूमा को गिरफ्तार कर 28 सितंबर 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितो को जेल भेज दिया गया है।
धूमा पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के प्रति जनता में विश्वास और मजबूत हुआ है।