SEONI CRIME: गौवंश व सागौन का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को किया जब्त
सिवनी, 02 मार्च। जिले के कुरई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खवासा टोल से नागपुर की और तेज रफ्तार से भागने वाले एक ट्रक से मंगलवार की देर रात्रि 21 नग अवैध गौवंश (कीमती चार लाख 50 हजार रूपये) व चार लठ्ठे सागौन(कीमती 50 हजार रूपये) बरामद किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की दोपहर को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर कुरई पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खवासा टोल के पास रोड पर बैरिकेट एवं स्टापर लगाकर ट्रक क्रमांक एम एच 40 सीडी 3499 को रोकने का प्रयास किया गया किंतु ट्रक का चालक स्टापर और बेरियर को तोड़ते हुए नागपुर की ओर तेज रफ्तार से ट्रक भगाने लगा जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। इस दौरान खवासा टोल से आगे जंगल के पास ट्रक का पहिया रोड किनारे की नालियों में फंसने से चालक ट्रक वहीं खड़ा कर रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया।
आगे बताया गया कि खडे ट्रक की पुलिस टीम ने तलाशी ली जहां 21 नग गौवंश मवेशी एवं सागौन के चार लठ्ठे भरे मिले। जिसे जब्त कर गौवंश मवेशियों को सुरक्षित देवलापार गौशाला भेजा गया।
आगे बताय गया कि पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक के विरुद्ध धारा 4,6, 9 म.प्र. गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 10, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, धारा 6, 7 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, धारा 132/177 (1), 66/192, 184 मोटर व्हीकल एक्ट, धारा 3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम, धारा 26,52 वन अधिनियम का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक को आरोपी बनाया गया है एवं ट्रक को राजसात करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद