Seoni: अंधे हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 25 मार्च। जिले के छपारा थाना अंतर्गत अंधे हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 23 मार्च को नारायण पुत्र चूरामन अहाके निवासी टिघरी टोला उटेकटा ने छपारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 मार्च की रात्रि 10 बजे से लापता उसका बेटा रिशील (25)अहाके की लाश 23 मार्च 22 को भुमका बाबा जंगल के नाला में पत्थर की बनी बंधिया के बगल में पत्थर से दबी हुई मिली है। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम प्रकरण जांच में लिया। पुलिस ने जांच में पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिशील अहाके की हत्या कर उसके शव को पत्थर के नीचे छिपा दिया गया था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 201 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम टिघरी टोला उटेकटा निवासी दिलीप(25) पुत्र कपसलाल अहाके एवं तुलसीराज(21) पुत्र रक्खूलाल अहाके दोनों निवासी ग्राम टिघरी टोला उटेकटा थाना छपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपितों ने बताया कि 16 मार्च को रिशील अहाके ने गांव में रहने वाली तुलसीराज की मौसी नेहा पुत्री अशोक पन्द्रे निवासी ज्वारा थाना आदेगांव के साथ हाथ पकड़कर खींचतान की थी, उसी बात को लेकर रिशील एवं आरोपितों के बीच कहा सुनी हुई थी एवं रात में भी रिशील गाली गलौच कर दिलीप और तुलसीराज को धमकी दे रहा था, जिसके कारण दिलीप अहाके ने चाकू से रिशील पर हमला कर उसकी छाती में बड़ा पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी और मौके पर तुलसीराज को बुलाकर दोनों ने मिलकर लाश को भुमका बाबा जंगल के नाला में पत्थर के नीचे छिपा दिया।
पुलिस ने गत दिवस दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :