सिवनीः बंडोल पुलिस ने 36 नग क्रूरता पूर्वक मवेशी परिवहन पर की कार्यवाही, एक आरोपित गिरफ्तार , पहुंचा जेल
31 नग गाय, 01 नग बैल, 04 नग नाटा, कुल 36 नग मवेशी एवं ट्रक सहित कुल 11,80,000 रू. मशरूका जब्त
सिवनी, 23 जनवरी। बंडोल पुलिस ने गुरूवार को 36 नग अवैध मवेशी (गौवंश) परिवहन पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बंडोल थाना प्रभारी उ.नि. श्रीचंद मरावी ने हिस को बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र मे लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार 23 जनवरी 25 को मुखबिर की सूचना पर अवैध मवेशी (गौवंश) परिवहन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एनएच 44 हाईवे रोड अशोक लीलैंड के सामने ग्राम सोनाडोंगरी बंडोल मे घेराबंदी कर ट्रक क्रं. एमएच 40एके 3810 को घेराबंदी कर पकडा, ट्रक चालक वाहन को रोड के किनारे खडा करके मौके पर छोडकर झाडियो का फायदा उठाकर भाग गया। इसी दौरान ट्रक के अंदर एक व्यक्ति केबिन में बैठा मिला जिसने राशिद(35) पुत्र मुकीम खान निवासी ग्राम गरीब नवाज मस्जिद के पास टिग्गा मोहल्ला घसियारी सिवनी थाना सिवनी का निवासी बताया।
बंडोल पुलिस ने ट्रक को चैक किया जिसमें क्रूरता पूर्वक अवैध मवेशी (गौवंश) परिवहन करते कुल 31 नग गाय, 01 नग बैल, 04 नग नाटा कुल 36 नग मवेशी (गौवंश) जिनके पैर मुंह बंधे थे जिन्हें क्रुरता पूर्वक परिवहन किया जा रहा था। जिन्हें पुलिस ने जब्त किया।
बंडोल पुलिस ने ट्रक क्रं. एमएच 40 एके 3810 के चालक व मवेशी मालिक के विरूध्द धारा 4, 6, 9, म. प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 6,7, म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, 6(क), 6 (ख) (1) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. धारा 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम धारा 184 मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया और मवेशी स्वामी राशिद (35) पुत्र मुकीम खान निवासी ग्राम गरीब नवाज मस्जिद के पास टिग्गा मोहल्ला घसियारी सिवनी थाना सिवनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहां न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. श्रीचंद मरावी, कार्य. सउनि शिवेन्द्र वसूले, कार्य.प्र.आर.69 अमर उईके, आर.615 नितेश धुर्वे, आर.834 सतेन्द्र चंद्रवंशी, आर. 750 नीरज राजपूत, सैनिक 15 दशाराम भलावी, डायल 100 वाहन पायलेट यशवंत नामदेव उपस्थित थे।
follow hindusthan samvad on :