थाना बंडोल पुलिस ने अवैध जुआ फड मे की रेड, दो गिरफ्तार

42600 रुपये नगदी, एक मोटर सायकिल व 02 मोबाईल जब्त

सिवनी, 15 दिसंबर। बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदवारी के जंगल में अवैध जुआ फड में दबिश देकर दो जुआडियों से 42600 रुपये नगदी, एक मोटर सायकिल व 02 मोबाईल जब्त किया है वहीं 05 जुआडी फरार है।
बंडोल थाना प्रभारी उनि. श्रीचंद मरावी ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार 14 दिसंबर 24 की रात को बंडोल पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदवारी के जगल में दबिश दी जहां पर पुलिस को देखकर मौके से जुआडियान भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर धर दबोचा गया। पुलिस ने मौके से आरोपित विक्की उर्फ विजय (41) पुत्र महेश सोनी निवासी सुभाष वार्ड सिवनी एवं शुभम (24) पुत्र दीपक दुलानी निवासी सिधी कालोनी सिवनी को पकडे गये व अन्य आरोपित जंगल के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल हुए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकडे गये आरोपित विजय सोनी का मेमोरेन्डम कथन लेख किये गये जिसने अपने कथनो में अन्य आरोपित जोटी (31) छबलानी निवासी भैरौगज सिवनी, संदीप (40) बघेल निवासी लूघरवाडा, बादशाह (40) बघेल निवासी लूघरवाडा , मनीष(40) सोनी निवासी बरघाट नाका सिवनी, अमित(40) यादव निवासी सुभाष वार्ड सिवनी , राजा (35) निरवारे निवासी सुभाष वार्ड सिवनी, विक्की निवासी सिमरिया सिवनी के साथ जुआ खेलना बताया व आरोपी गण मोके से फरार होना बताया।
पुलिस ने पकडे गये आरोपित विक्की उर्फ विजय सोनी व शुभम दुलानी से भोके पर फड व पास से ताश के 52 पत्ते व नगदी 42600 रुपये नगदी, एक मोटर सायकिल डिस्कवर एमपी 22 एम 4111 एवं 02 मोबाईल जब्त तथा सभी आरोपितों के विरुध्द धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. श्रीचंद मरावी, सउनि जसवंत सिंह प्र.आर. अमर उइ‌के, आर. नितेश धुर्वे, सतीश पाल, राहुल कुशवाह, सतेन्द्र चन्द्रवंशी, नीरज राजपूत सै. दशाराम भलावी म.आर.बबीता अहिके, रूकमणी डेहरिया, डायल 100 वाहन पायलेट यशवंत नामदेव राजेश बघेल उपस्थित थे।

follow hindusthan samvad on :