Seoni: वृद्ध की करंट लगाकर हत्या का प्रयास, तीन आरोपित पहुंचे जेल

सिवनी, 12जुलाई। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत चारगांव निवसी 75 वर्षीय वृद्ध को करंट लगाकर हत्या करने का नाकाम प्रयास किया। इस मामले में बंडोल पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बंडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे निर्माणाधीन मकान में सोने के लिए चारगांव निवासी मनोहर शर्मा रोज जाया करता था। इसी क्रम रोजाना की तरह शनिवार 10 जुलाई की रात में भी वह सोने के लिए गया। निर्माणाधीन मकान में वह लोहे के पलंग में सोता था और रात में नींद नहीं आने के कारण वह नींद की गोली खा लिया करता था। जिससे वह गहरी नींद में सो गया जिसका फायदा उठाते हुए शनिवार की रात के समय कुछ लोग उसके पास पहुंचे और तार का एक सिरा लोहे के पलंग में बांध कर वृद्ध के पैर में भी तार बांधते हुए डायरेक्ट लाइन में तार फंसा दिया। जैसे ही बिजली के खंबे में डायरेक्ट तार ंफसाया गया, वैसे ही वृद्ध को जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया। करंट फैलने के चंद मिनट बाद ही बिजली गुल हो गई और कई घंटों तक बिजली नहीं आई जिससे वृद्ध की जान बच गई।
आगे बताया गया कि बिजली का करंट लगने से बुरी तरह झुलसा वृद्ध चीख पुकार करते हुए गांव की तरफ दौड़ा तब ग्रामीणों की आंखे खुली और उन्होनें वृद्ध के पैर का कुछ हिस्सा झुलसा हुआ देखा जिस पर ग्रामीणों ने 100 डायल को सूचना दिया वहीं बंडोल थाने को भी जानकारी दी गई। इसके बाद करंट से झुलसे मनोहर शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब पता चला कि श्यामसिंह पुत्र होरालाल कुशवाहा नामक व्यक्ति ठेकेदारी का काम करता था। उसने मनोहर शर्मा का मकान बनाया था, जिसे मनोहर शर्मा से 30 हजार रुपये लेना बाकी था। इसी बात को लेकर मिस्त्री श्याम सिंह और मनोहर शर्मा के स्वजनों का विवाद होते रहता था। इससे नाराज होकर ठेकेदार व मिस्त्री श्यामसिंह ने यह षड़यंत्र रचा था। उसने अपने भांजे रामकुमार पुत्र छोटेलाल कुशवाहा निवासी बाम्हनवाड़ा व दोस्त ठुलू पुत्र भैय्यालाल बंजारा निवासी चारगांव की मदद से बिजली के खंबे से एक तार फैलाया जिसका एक हिस्सा लोहे के पलंग में बांध दिया और एक हिस्सा मनोहर शर्मा के पैर में बांधते हुए बिजली के खंभे से डायरेक्ट तार जोड़ दिया ताकि बिजली के करंट से मनोहर शर्मा की मौत हो जाए। मनोहर शर्मा का सौभाग्य कहा जाएगा कि जैसे ही उसे करंट का झटका लगा, वैसे ही बिजली गुल हो गई और मनोहर शर्मा का पैर सहित कुछ हिस्सा झुलस गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने आरोपितों को फौरन हिरासत में ले लिया। इनके विरुद्ध धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :