सिवनीः पनडुब्बी मोटर एवं खेत का सामान चोरी करने वाला आरोपित पहुंचा जेल, एक फरार
सिवनी, 30 अगस्त। जिले के बंडोल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बलारपुर से बीते दिन पनडुब्बी मोटर एवं खेत का सामान चोरी करने वाले सुनील राय को शनिवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष के पेश किया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है। वही इस मामले में सहयोगी विकास डहेरिया की पुलिस तलाश कर रही है।
बंडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अर्पित भैरम ने शनिवार को बताया कि 27अगस्त 25 को बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बलारपुर निवासी संदीप(38) पुत्र बाबूलाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 अगस्त 25 की मध्य रात्रि मे इसके खेत से 04 नग पनडुब्बी मोटर एव खेती का सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र.429/25 घारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया।
आगे बताया कि विवेचना के दौरान ग्राम बलारपुर एव आसपास की रोड मे लगे हुए सीसीटीवी केमरो के माध्यम से अज्ञात चोर की तलाश की गयी जो एक संदीग्ध पिकअप वाहन मे चोर मोटर चोरी करते हुए दिखाई दिये जो तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर पिकअप वाहन एंव आरोपितों की तलाश कर संदेही सुनील (40) पुत्र रिक्खीराम राय निवासी ग्राम छिड़ीया पलारी थाना डूण्डासिवनी से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने घटना 26 अगस्त 25 की मध्य रात्रि मे अपने साथी विकास डहेरिया निवासी टपरा मोहल्ला जनता नगर के साथ मिलकर संदीप साहू के खेत से पनडुब्बी मोटर एवं खेती का सामान चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपित सुनील राय से चोरी की गई चार पनडुब्बी मोटर एवं खेती का सामान (कीमती 88000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त पिकअप वाहन क्र एमपी 09 जीजी 3820 कीमती 400000 रूपये) कुल मशरूका 488000 रूपये जब्त किया है, व शनिवार को आरोपित सुनील राय को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया जहां न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में फरार आरोपित विकास डहेरिया निवासी टपरा मोहल्ला जनता नगर थाना डूंडासिवनी की तलाश बंडोल पुलिस कर रही है।
