आपसी रंजिश में पिस्टल से फायरिंग करने वाले 03 आरोपित फरार , एक गिरफ्तार

सिवनी, 15 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित केवटी वार्ड में 13 दिसंबर 23 की दोपहर गुंडे-बदमाशों पर आपस में झगडते हुए एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग करते हुए हाथापाई की गई थी इस मामले में पुलिस ने गुरूवार को घटना के आरोपित कमल बेन के घर पर दबिश देकर एक पिस्टल व कारतूस के दो खाली खोखे बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। वही अन्य फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने हिस को बताया कि बीते दिन 13 दिसंबर 23 की दोपहर लगभग 3 बजे थाने पर सूचना मिली कि केवटी मोहल्ले में गुंडा-बदमाशों द्वारा आपस में झगडते हुए एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई एवं हाथापाई की गई। जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां पाया गया कि आरोपित अजीत (29) पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी राजपूत कालोनी, कमल(38) पुत्र संतोष बेन निवासी अंबेडकर वार्ड , निखिल उर्फ कृष्ण कुमार (25) पुत्र चितरंजन कौशिक निवासी मानेगांव ,रिप्पू उर्फ रिपुसूदन पुत्र सदारीलाल नागेश निवासी ग्राम देवरीकला थाना छपारा के द्वारा केवटी मोहल्ले में आपसी रंजिश के कारण दानिश खान एवं विलाल खान के उपर फायरिंग एवं हाथापाई की गई। घटनास्थल पर पुलिस को कारतूस के दो खाली खोखे मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 294,323,307, 506, 34के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी तथा फरार आरोपितों को पकडने के लिए टीम गाठित की गई है। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को आरोपित कमल (38) पुत्र सतोष बेन निवासी अम्बेडकर वार्ड को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

follow hindusthan samvad on :