सिवनीः किसान के घर के सामने आंगन से मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

आरोपित से चोरी किये गये मोटर सायकल जब्त
सिवनी, 07 मार्च। बंडोल पुलिस ने किसान के घर के सामने आंगन से मोटर सायकल चोरी करने वाला एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. अर्पित भैरम ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि 06मार्च 2025 को दिनेश (40) पुत्र पेश्या अडमाचे निवासी बकोडी थाना बंडोल ने रिपोर्ट लेख कराया कि इसके घर के सामने मोटर सायकल क्रमांक एमपी22एमएच 5181 रखा था जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया।
आगे बताया कि विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही कबीर (23) सेवकराम उईके निवासी जुझारपुर थाना बंडोल से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने घटना दिनाँक 07मार्च 25 को मोटर सायकल क्रमांक एमपी 22 एमएच 5181 होण्डा कंपनी की चोरी करना तथा सूनसान घर पर छिपाना स्वीकार किया है।
पुलिस ने आरोपित कबीर उईके से चोरी की गई मोटर सायकल जब्त कर आरोपित के विरूध्द विधि अनुसार कार्यवाही की गई है।