सिवनीः जिला अस्पताल सिवनी में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 30 अगस्त। जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित जिला चिकित्सालय सिवनी में ंगार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले मेडीकल कालेज कण्डीपार सिवनी मे गार्ड की नौकरी करने वाले नयन डेहरिया को डूंडासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शनिवार को बताया कि 25 अगस्त 25 को प्रदीप कुडापे के साथ करीबन 15 लोगो ने थाना उपस्थित आकर आवेदन दिये कि मेडीकल कालेज कण्डीपार सिवनी मे गार्ड की नौकरी करने वाले नयन डेहरिया ने जिला अस्पताल सिवनी मे गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर आवेदको से पैसे लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर आवेदको के साथ 59 हजार रुपये की धोखाधडी करने पर आरोपित नयन डेहरिया के विरुध्द थाना डुण्डासिवनी मे धोखाधडी का अपराध पंजीबध्द किया गया है।
आगे बताया कि आरोपित के व्दारा करीबन 40-45 लोगो के साथ इसी प्रकार की धोखाधडी की गयी है जो आवेदको के उपस्थित आने पर धोखाधडी की राशि में इजाफा हो सकता है। आरोपी के व्दारा धोखाधडी के पैसो से महंगे मोबाईल व मोटर साईकिल खरीदी गयी थी जिसे जब्त किया गया।
थाना स्तर गठित टीम द्वारा आरोपित की लगातार तलाश पतासाजी करते हुए को आरोपित नयन डेहरिया को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जाकर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो मोबाईल कीमती करीबन 30 हजार, एक हीरो कंपनी की मोटर साईकिल कीमती लगभग 70 हजार रुपये एंव दस्तावेज कुल कीमती । लाख रुपये जब्त किया है।
इस कार्यवाही में डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि बालकृष्ण त्रिगाम, प्रआर. सुन्दरश्याम तिवारी आर. रवि धुर्वे, नितेश राजपूत, विक्रम देशमुख, कृष्णकुमार भालेकर की सराहनीय भूमिका रही।
