अवैध गौवंश का परिवहन करते एक कंटनेर जप्त, दो आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 08 जनवरी। जिले की बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 44 में फिल्टर प्लांट के पास नाकाबंदी करते हुए एक कंटनेर से सोमवार को 43 नग अवैध गौवंश बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी पुरूषोत्तम मरावी ने हिस को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बंडोल पुलिस टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 44 में फिल्टर प्लांट के पास नाकाबंदी कर कंटेनर ट्राला क्र. एनएल 01एएच 0834 को रोका जिसमें 43 नग अवैध गोवंश बैल क्रूरता पूर्वक भरकर परिवहन किया जा रहा था जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रधान (35) धूलाराम जाट निवासी प्रतापपुरा चौसला टोंक राजस्थान एवं मवेशी मालिक फिरोज(24) मकसतून खान निवासी चांद की धानी आमपुरा तहसील मालपुरा जिला टोक डिग्गी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध विरूध्द धारा 4, 6, 9, म. प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 6,7, म.प्र. कृषक उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम, 6 (क), 6 (ख) (1) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. धारा- 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 353 ता०हि0 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे विवेचना मे आये तथ्यो के आधार पर और भी गिरफ्तारी की जायेगी।
follow hindusthan samvad on :